राजधानी के करोंद क्षेत्र के रहवासियों ने देवकीनगर फाटक से करोंद चैराहे तक रैली निकाली

भोपाल, कितने धरने दें हरबार, गाडी चलाना है दुश्वार ,रोड बनाओ नहीं तो इस बार मूर्ती विर्सजन नहीं किया जाएगा। इन नारों के साथ राजधानी के करोंद क्षेत्र के रहवासियों ने देवकीनगर फाटक से करोंद चैराहे तक रैली निकाल। चैराहे पर धरना प्रर्दशन दिया और क्षेत्र के वरिष्ठ कृष्णा पचैरी के मार्गदर्शन में ज्ञापन सौंपा। लोक निर्माण विभाग ने रोड निर्माण हेतु 10 दिन का समय मांगा।


करोंद क्षेत्र के रहवासियों ने करोंद चैराहे से देवकीनगर फाटक तक रोड की बदहाल स्थिति के विरोध में प्रशासन के खिलाफ रविवार को एक रैली निकाल धरना प्रर्दशन दिया। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि करोंद चैराहे से देवकीनगर फाटक तक प्रत्येक वर्ष इज्तिमा के समय बनाया जाता है। उसके बाद भी यह हर साल खराब हो जाता है। इसकी जांच होनी चाहिए। सभी क्षेत्र के लोगों ने कहा कि इस रोड से निकलना दुश्वार हो गया है। धूल के कारण लोगों को अनेक प्रकार की गंभीर बिमारियां हो रही हैं। वहीं बारिश के समय इन गढढों में गिर कर अनेक लोग गंभीर घायल हो चुके हैं। साथ ही इस रोड के गढढों के कारण अनेक हादसे हुए हैं। थाना निशातपुरा के पुलिस जवान भी जो इस चैराहे पर खडे हो डयूटी देते हैं। वह भी इस बिमारी का शिकार हो रहे है। चेतावनी देते हुए लोगों ने कहा कि यदि मूर्ती विर्सजन के पूर्व इस रोड की बदहाली नहीं सुधारी गई तो हम मूर्तिया विर्सजन नहीं करेंगे। इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। ज्ञापन लेते हुए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री गुप्ता एवं तहसीलदार अवनीश शर्मा द्वारा आश्वासन दिया गया कि प्लांट में पानी भरा हुआ है। उसका पानी खाली होते ही रोड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही हाल ही में इसकी बदहाली सुधारने टैंकरों से सिंचाई करवा गढढें भरे जाएगें।



हल्की विवाद की स्थिति रैली के करोंद चैराहे पर पहुंचते ही थाना प्रभारी निशातपुरा में चैराहे का यातायात प्रभावित न हो इसके लिए चैराहे के पूर्व ही लोगों से ज्ञापन सौंपने की मांग की परंतु वह नहीं माने और कहा कि यदि आप हमें अरेस्ट करना चाहते हो कर हम तो चैराहे पर ही ज्ञापन देंगे किसी प्रकार का यातायात बाधित नहीं होने देंगे। सभी ने चैराहे पर शहीद भगत सिंह जी कि प्रतिमा के सामने बैठ धरना दिया और ज्ञापन सौंपा।     



प्रदर्शन में गीता सैनी, मनोज शर्मा, मनोज शर्मा बाबा, यशवंत शर्मा, दीपक दीवान, विनायक पचैरी, अवनीश सोनी, शरद साहू , दिनेश साहू, राकेश अहिरवार, नवीन दुबे, रघुवीर जाट, पंकज यादव, विनोद जोहरे, दीपक राव, चंद्रशेखर धनराज, कार्तिक पचैरी, दीपक जाट, अभिषेक सोनी, सोनू, गोपाल जाट, चंद्रशेखर गुप्ता, राजू सैनी, जगदीश विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, राजू माहेश्वरी, मनोज मोरे, धरमु भाई, रोहित जैन, संदीप साहू अन्य बड़ी संख्या में संपूर्ण करोंद क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।